थावे। बीआरसी थावे में बुधवार को प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीपीएम बबलू पासवान ने की। बैठक में प्रधानाध्यापकों को शत-प्रतिशत बच्चों का आधार आईडी जनरेट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, समग्र विद्यालय अनुदान की राशि का उपयोग विद्यालय के विकास कार्यों में करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में युथ और युक्को क्लब गठन की प्रक्रिया और इसकी उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान लेखापाल शैलेन्द्र कुमार मधुकर, प्रधानाध्यापक धुपेंद्र प्रसाद, रवि कुमार वर्मा, संजय श्रीवास्तव, बीआरपी मनीष कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार, और प्यारचंद पंडित सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
बीआरसी थावे में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित
