गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के जगतौली ओपी क्षेत्र के लुहसी गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर में पीछे के रास्ते से घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से जेवरात, जमीन के कागजात और शादी के लिए रखे लाखों रुपये पर हाथ साफ कर लिया।
चोरी के दौरान चोरों ने घर के मालिक अप्पू सिंह को बंदूक के कुंदे से मारकर घायल भी कर दिया। घटना के वक्त अप्पू सिंह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहे थे। चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और एक कमरे का ताला तोड़कर अटैची में रखी कीमती चीजें चुरा ले गए।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज की और छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश है। पुलिस चोरों को जल्द पकड़ने के लिए सक्रिय जांच कर रही है।
लुहसी में चोरों ने लाखों की चोरी की
