14 फरवरी को कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना में होगा जनपद स्तरीय किसान मेला

देवरिया: मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने जानकारी दी है कि नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल सीड) योजना के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन 14 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से कृषि विज्ञान केंद्र, मल्हना, भाटपाररानी में किया जाएगा।

इससे पहले यह मेला 7 फरवरी 2025 को ग्राम मल्हना, विकासखंड सलेमपुर में आयोजित होने वाला था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था

किसानों को दी जाएगी योजनाओं की जानकारी

कृषि और संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से योजनाओं और लाभकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 14 फरवरी को अपने-अपने विभागों के स्टॉल अनिवार्य रूप से स्थापित करें।

इस मेले में किसानों को कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा। अधिकारियों ने किसानों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने और मेले में भाग लेने की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *