गोपालगंज: चर्चित छात्र अटल पांडेय हत्याकांड में न्याय की राह देख रहे परिजनों को आज अदालत से बड़ी राहत मिली है। जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्रा की अदालत ने अभियुक्त राकेश यादव और सिकंदर मांझी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही, अदालत ने दोनों दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
फैसले के दौरान कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
2 दिसंबर 2021 को विजयीपुर थाने के कोरेया गांव में अटल पांडेय की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अटल पांडेय अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे, और इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस हत्याकांड में माले नेता जितेंद्र पासवान समेत कई अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।
सरकार के वकील जयराम साह ने कहा, “हमने अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की थी और न्यायालय ने उचित सजा दी है। हम इस फैसले से संतुष्ट हैं।”
वहीं, बचाव पक्ष के वकील अजात शत्रु ने कहा, “हम इस फैसले से सहमत नहीं हैं और उच्च न्यायालय में चुनौती देने का विचार कर रहे हैं। हमारे पास कानूनी विकल्प मौजूद हैं।”
यह फैसला अटल पांडेय के परिजनों के लिए एक न्याय की उम्मीद का प्रतीक बन सकता है, हालांकि बचाव पक्ष द्वारा फैसले को चुनौती देने की संभावना भी बनी हुई है।