विशम्भरपुर (गोपालगंज)। शराब के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के समीप की है।
सूत्रों के अनुसार, वाहन जांच के दौरान शराब तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर जांच शुरू की। इसी दौरान बॉर्डर इलाके से आ रहे तस्कर को शराब के साथ पकड़ लिया गया।
पुलिस ने जांच के दौरान 222 पीस बंटी-बबली देशी शराब बरामद की। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया टोला कुबरा गांव निवासी सुट्टू कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
शराब और बाइक के साथ चंपारण का तस्कर गिरफ्तार
