गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के गजाधर टोला में गुरुवार की शाम पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान गजाधर टोला गांव के सूरज भान सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि युवक की चिकित्सीय जांच कराई गई, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया। मौके पर एएसआई पवन कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
शराब के नशे में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार
