पंचदेवरी में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्ण और धूमधाम से मनाया गया। पंचदेवरी ईदगाह, नेहरुआ कला, सिधरियां, कुबरही, भगवानपुर, बनकटा, चोरहां, पटोहवां, तेतरिया, इमिलिया और तिवारी टोला समेत विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर अमन, शांति और तरक्की की दुआ मांगी।
सिधरियां ईदगाह में सुबह 7:30 और पंचदेवरी में 8:00 बजे नमाज अदा की गई। इस दौरान ईदगाहों और मस्जिदों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मौलाना ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने और देश की तरक्की की दुआ करने की अपील की।
चांद दिखने के बाद रविवार रात ही ईद की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से बाजारों में रौनक थी और लोग खरीदारी में जुटे थे। नमाज में जाकिर हुसैन, रियाज अंसारी, ताहिर अंसारी, मोहम्मद अफताब, दिलशाद अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पंचदेवरी में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद-उल-फितर
