देवरिया। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर के निर्देश पर जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से “मॉर्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान चलाया गया। यह अभियान 1 अप्रैल 2025 को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पूरे जनपद में एक साथ संचालित किया गया।
अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों ने अपनी टीमों के साथ भाग लिया।
इस विशेष चेकिंग अभियान का उद्देश्य था:
-
चोरी की गाड़ियों की पहचान
-
तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई
-
मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर चालान
-
नाबालिग चालकों पर सख्त कार्रवाई
-
महिलाओं व बच्चियों पर फब्तियां कसने वालों पर शिकंजा
-
तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई
-
अवैध असलहा और मादक पदार्थों की बरामदगी
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कुल 33 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 550 व्यक्तियों और 338 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 वाहनों का ई-चालान भी किया गया।
थाना रामपुर कारखाना, तरकुलवा, महुआडीह, गौरीबाजार, मदनपुर, लार, बरहज, भटनी, सलेमपुर, एकौना, खुखुन्दू, बनकटा, श्रीरामपुर, भलुअनी, सुरौली समेत सभी प्रमुख थानों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
देवरिया पुलिस का यह प्रयास आम जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के साथ ही असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी सिद्ध हो रहा है।