देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी बरहज के पर्यवेक्षण में थाना बरहज पुलिस ने गो-तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है।
दिनांक 09 अप्रैल 2025 को कपरवार चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक आईसर ट्रक (UP 23 T 9112) को रोका गया। ट्रक से 16 गोवंशीय पशु बरामद किए गए और मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
गोसे आजम पुत्र मो. फारूख, निवासी कस्बा भोजपुर, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद
-
पप्पू बंजारा पुत्र स्व. बद्री प्रसाद, निवासी बागामाता, थाना देवपुरा, जिला बूंदी (राजस्थान)
बरामदगी:
-
16 गोवंशीय पशु
-
ट्रक वाहन संख्या UP 23 T 9112
अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 82/2025, धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
-
उ.नि. श्री महेन्द्र मोहन मिश्र
-
उ.नि. श्री राकेश शुक्ला
-
कां. अजय यादव
-
कां. दीपक यादव
-
कां. राकेश पाल
(थाना बरहज, जनपद देवरिया)