दीवानी कचहरी में मिला पर्स पुलिस ने खोज‑बिन कर मालिकिनी को लौटाया, उपस्थित लोगों ने सुरक्षा दल की सराहना की

सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को मा0 न्या0 परिसर में एक लाल रंग का पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें तीन आधार कार्ड, चार एटीएम कार्ड करीब ₹500 तथा अन्य कागजात मौजूद थे लेकिन किसी प्रकार का नंबर नहीं मिल रहा था ध्यान से देखा गया तो उसमें नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल अबूबकर नगर की रसीद मिली जिस पर दुकानदार का मोबाइल नंबर पड़ा हुआ था तथा रसीद अकबर कादरी नाम से कटी थी । पुलिस कर्मियों द्वारा दुकानदार से सम्पर्क कर अकबर कादरी के बारे में जानकारी ली गई जानकारी के उपरांत अकबर कादरी के मोबाइल नंबर प्राप्त होने पर उनसे सम्पर्क किया गया तो शहनाज कादरी पत्नी खुर्शीद निवासिनी अबूबकर नगर थाना कोतवाली देवरिया से वार्ता हुई वार्ता के क्रम में शहनाज कादरी द्वारा बताया गया कि वह एक मुकदमे के सिलसिले में दीवानी कचहरी गई थी जहां पर उसका पर्स कहीं गिर गया वह काफी देर से उसकी तलाश कर रही थी पर्स में महत्वपूर्ण कागजात एवं एटीएम मौजूद थे जिससे उनको डर लग रहा था कि कहीं गलत हाथ में पड़ जाएगा तो उसका दुरुपयोग किया जाएगा मोबाइल से वार्ता कर दीवानी कचहरी बुलाकर उनका पर्स एवं उसमें रखे सामान को सुपुर्द किया गया । अपना पर्स प्राप्त करने के उपरांत शहनाज कादरी उपरोक्त द्वारा देवरिया पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया । पर्स को बरामद करने तथा उसके मालिक तक उपलब्ध कराने में न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक राम भवन यादव, हेड कांस्टेबल उदय प्रताप राय, हेड कांस्टेबल रंजय राम रावत, कांस्टेबल सुभाष चंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की वहां उपस्थित लोगों ने भुरी-भुरी प्रशंसा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *