उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित रामनगर टोले में बीती रात एक प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक की सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई।
स्कूल में सो रहे थे प्रबंधक धनंजय पाल
जानकारी के मुताबिक, डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक 55 वर्षीय धनंजय पाल रात में स्कूल परिसर में ही सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की सहायता से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को घटनास्थल से बरामद कर लिया है।
गांव में फैली सनसनी, हत्यारों की तलाश जारी
हत्या की खबर फैलते ही गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो साल पहले भी हो चुकी है ऐसी ही वारदात
गौरतलब है कि दो साल पहले इसी गांव के एक टोले में जमीनी विवाद को लेकर सात लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिससे यह गांव पहले भी चर्चा में रहा है।
पुलिस कप्तान का बयान
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि स्कूल भवन में यह हत्या की गई है और पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे हों