मांझागढ़ पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

 मांझागढ़ (गोपालगंज): सोमवार शाम मांझागढ़ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई गजाधर प्रसाद ने अपनी टीम के साथ उमर मठिया तिनमुहानी पर वाहन जांच के दौरान दो युवकों को पकड़ लिया।

दोनों युवक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पीछा कर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। तलाशी में एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के निरखी छपरा गांव निवासी मोहम्मद सैफ (पुत्र समीर अंसारी) और लकड़ी गांव निवासी खालिद राजा (पुत्र नेयाज अहमद) के रूप में हुई। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि मांझागढ़ पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आपराधिक घटनाओं में कमी आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *