गोपालगंज के पुरानी चौक स्थित जानकी सेवा सदन में बाबा भूतनाथ के जन्मोत्सव के अवसर पर एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों ने मरीजों की निशुल्क जांच और इलाज किया। साथ ही, मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं।
मेडिकल कैंप में डॉक्टर इम्तियाज अहमद, डॉक्टर बाबूधन, और डॉक्टर विशाल गुप्ता सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। इस आयोजन में राजन कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बाबा भूतनाथ जन्मोत्सव पर मेडिकल कैंप
