देवरिया: मुख्य राजस्व अधिकारी जे.आर. चौधरी ने जानकारी दी है कि तहसील रूद्रपुर के बाढ़ग्रस्त ग्रामों में फर्जी परवानों के आधार पर राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज कराने के मामले का खुलासा हुआ है।
प्रमुख ग्रामों जैसे जगदीशपुर, इस्लामाबाद, सरॉव बुजुर्ग, बिशुनपुर बगही, कोड़र, जगरनाथपुर, हौली बलिया, और भेलउर में 11 कथित परवानों की जांच कराई गई। तहसीलदार चन्द्रशेखर वर्मा द्वारा इन परवानों को संदिग्ध पाए जाने पर न्यायालय सहायक अभिलेख अधिकारी, गोरखपुर से जांच कराई गई।
जांच में पता चला कि न्यायालय द्वारा कोई भी परवाना जारी नहीं किया गया था और ऐसे कूटरचित परवानों का राजस्व अभिलेखों में कोई अमलदरामद नहीं किया जाएगा।
इस मामले में अंकुर श्रीवास्तव, पेशकार, न्यायालय सहायक अभिलेख अधिकारी, गोरखपुर की रिपोर्ट पर गोरखपुर के कैण्ट थाने में फर्जी परवाने से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वर्तमान में देवरिया जिले के 33 ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य जारी है। जिलाधिकारी महोदया ने सभी सर्वे ग्रामों में सघन जांच के निर्देश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।