spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeदेवरिया11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत सीडीओ...

11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत सीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक

-

देवरिया (सू0वि0) 04 जून । 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित कार्यकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 15 जून से 21 जून के मध्य योग सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘योग फ़ॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। घर-घर को योग से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 6:00 से 8:00 तक योग सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि योग मानवता की अमूल्य धरोहर है। इससे स्वस्थ तन, मन के साथ अनुशासित जीवन जीने में सहायता मिलती है। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से योग करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। अभियान के तहत जनपद में संचालित समस्त योग संस्थान, स्वयं सहायता समूह, गायत्री परिवार, सूर्या इंटरनेशनल फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्मकुमारी आदि संस्थानों के समस्त प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों का सहयोग योगाभ्यास कराने हेतु लिया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के प्रमुख जनप्रतिनिधिगण भी प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि योग वेलनेस सेंटर एवं आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर के सभी योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक ग्रामीण स्तर पर योग के प्रसार के लिए सार्वजनिक स्तर पर योगाभ्यास कराएंगे। जिला मुख्यालय स्थित समस्त विभाग एवं संस्थानों, ब्लॉक एवं नगर निकायों में योग सप्ताह के अंतर्गत नियमित योग सत्र का आयोजन होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध व तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित होनी चाहिये। किसी भी दशा में व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इससे जुडे सभी अधिकारी अपने कार्य दायित्वों के अनुरुप सुनिश्चित करेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को साफ सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। योगाभ्यास के दिन ट्रैफिक प्लानिंग किये जाने और उसका जन सामान्य में प्रचार प्रसार कराये जाने का भी निर्देश उन्होने दिया। उन्होने आमजन से भी अपेक्षा किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस दिन रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में 21 जून को योगाभ्यास कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभायें।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी विशाल चौधरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव सहित विभिन्न संस्थाओं के योग प्रशिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts