फाइलेरिया मुक्त देवरिया की पहल शुरू
देवरिया के भलुअनी ब्लॉक स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पीएसपी (पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म) का गठन किया गया। सीएचओ के नेतृत्व में एएनएम, आशा, आँगनबाड़ी, प्रधान, कोटेदार और स्थानीय मरीजों के सहयोग से यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया।
10 अगस्त से चलेगा सामूहिक दवा सेवन अभियान
एमडीए अभियान के तहत 10 अगस्त से जिले भर में फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाई जाएगी। पीएसपी सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया है।
स्कूलों में भी चला जागरूकता अभियान
प्राथमिक विद्यालय खुखुन्दु में शिक्षकों और बच्चों को फाइलेरिया बीमारी की गंभीरता, इसके लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई। एक खुराक दवा से बीमारी को रोकने की शपथ दिलाई गई।
सीपी मिश्रा ने दी विस्तृत जानकारी
जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है जो मच्छरों के जरिए फैलती है। इसके लक्षण वर्षों बाद दिखाई देते हैं। बचाव का सबसे सशक्त माध्यम नियमित दवा सेवन है।
जनभागीदारी से जागरूकता फैलाई जाएगी
गांव-गांव में वीएचएसएनडी सत्रों, आँगनबाड़ी केंद्रों व आशा कार्यकर्ताओं की मदद से लोगों को बीमारी और बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा।