गांधी सभागार में हुई उर्वरक वितरण पर महत्वपूर्ण बैठक
शुक्रवार को देवरिया की जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने गांधी सभागार, विकास भवन में उर्वरक विक्रेताओं, सहकारी समितियों के सचिवों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
निर्धारित दर से अधिक पर बिक्री नहीं होगी बर्दाश्त
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही की जाए। ओवररेटिंग की शिकायतें मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खाद की बिक्री सिर्फ आधार प्रमाणीकरण और पीओएस मशीन से हो
बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के साथ ही होनी चाहिए, जिससे वितरण की ऑनलाइन निगरानी संभव हो सके।
स्टॉक रजिस्टर अद्यतन रखने और नियमित समीक्षा के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि स्टॉक रजिस्टर समय-समय पर अपडेट किया जाए और खाद भंडारण व वितरण की स्थिति की नियमित समीक्षा हो। जिससे किसानों को समय पर उर्वरक मिल सके।
शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण, किसानों को न हो परेशानी
बैठक के अंत में डीएम ने कहा कि खाद वितरण से जुड़ी किसी भी शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो और कृषि कार्य समय से पूरा किया जा सके।