21 वर्षीय आर्यन सिंह ने फंदे से लगाई जान
गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र स्थित भगत चौराहा में रहने वाले 21 वर्षीय युवक आर्यन सिंह उर्फ रिशु ने गुरुवार देर रात किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तैयारी कर रहा था।
देवरिया जिले के लालपुर परसिया का रहने वाला था आर्यन
आर्यन, एकौना थाना क्षेत्र के लालपुर परसिया गांव निवासी था और रुद्रपुर स्थित उदय अकादमी स्कूल के प्रबंधक दयानंद सिंह का पुत्र था। वह गोरखपुर में अकेले रहकर पढ़ाई कर रहा था।
फोन पर जवाब न मिलने पर हुआ शक, खिड़की से दिखा शव
जब बृहस्पतिवार शाम आर्यन ने परिजनों के कई फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने गोरखपुर में रहने वाले एक दोस्त को सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर कमरा अंदर से बंद मिला, और खिड़की से देखने पर शव पंखे से लटका हुआ मिला।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा, नहीं मिला सुसाइड नोट
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पिता बेसुध और मां बेहोश
आर्यन दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी कर रहा है और बहन की शादी हो चुकी है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता दयानंद सिंह बेसुध हो गए और मां चंद्रलता देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं। परिजन अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।