पंखा लगाते समय युवक झुलसा
गौरी बाजार क्षेत्र के इंदूपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। यह हादसा शुक्रवार की दोपहर उस समय हुआ जब युवक पंखे का प्लग लगा रहा था।
मटेलू को लगा तेज झटका, झुलसा शरीर
पीड़ित युवक की पहचान मटेलू पुत्र स्व. रामनाथ के रूप में हुई है। जैसे ही उसने स्विच ऑन किया, तेज करंट उतर गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
परिजन भागे अस्पताल, सीएससी से हुआ रेफर
हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) गौरी बाजार पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
झुलसे हुए शरीर और करंट से हुई अंदरूनी चोटों के कारण मटेलू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
गांव में फैली चिंता, लोग कर रहे दुआएं
घटना के बाद इंदूपुर गांव में तनाव और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोग मटेलू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।