बथुआ बाजार में जाम से मचा हाहाकार, कांवरियों की बसें भी फंसीं
शनिवार देर शाम फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में अचानक भीषण जाम लग गया। दो घंटे तक सैकड़ों वाहन सड़कों पर रेंगते रहे। देवघर जा रही कांवरियों की कई बसें भी जाम में फंसी रहीं, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ठेले वालों के अतिक्रमण और गंदे नाले से जाम की स्थिति
स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम का मुख्य कारण बाजार में ठेला व्यवसायियों का अतिक्रमण है। ठेले न केवल नाले के किनारे बल्कि बीच सड़क पर भी खड़े रहते हैं। ऊपर से खुले नाले से बहता गंदा पानी और अनियंत्रित भीड़ हालात को और बिगाड़ देती है।
प्रशासन नदारद, लोगों में दिखा गुस्सा
जाम के दौरान कोई भी पुलिस या ट्रैफिक कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आम जनता में नाराजगी देखी गई। घंटों तक एंबुलेंस, ऑटो, बाइक और चारपहिया वाहन फंसे रहे। राहगीरों और व्यापारियों ने लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था की मांग
बाजारवासियों ने मांग की है कि प्रशासन ठेला व्यवसायियों के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित करे और बाजार में ट्रैफिक का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करे। साथ ही नाले की सफाई और मरम्मत की भी जरूरत जताई गई है।
जनजीवन पूरी तरह प्रभावित, भविष्य की चिंता
जाम की स्थिति से न सिर्फ व्यवसाय प्रभावित हुआ, बल्कि आम नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।