शिक्षिका अंकिता कुमारी को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया
भोरे प्रखंड के श्री शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकिया हुस्सेपुर की शिक्षिका अंकिता कुमारी ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर विद्यालय और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
“शोषित समाज के परिप्रेक्ष्य में प्रेमचंद और गोर्की” रहा शोध का विषय
अंकिता कुमारी का शोध विषय था— “शोषित समाज के परिप्रेक्ष्य में प्रेमचंद और गोर्की”। इस शोध के माध्यम से उन्होंने साहित्य में समाज के वंचित वर्ग की स्थिति पर गहन अध्ययन प्रस्तुत किया।
प्रो. बीना मथेला के निर्देशन में पूर्ण हुआ शोध कार्य
अंकिता ने यह शोध कार्य कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रोफेसर बीना मथेला के निर्देशन में पूरा किया। मौखिक परीक्षा में एचएनबी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मंजुला राणा ने बाह्य परीक्षक के रूप में संतोषजनक मूल्यांकन किया।
पूर्व प्राचार्य की पुत्री ने बढ़ाया विद्यालय का मान
अंकिता कुमारी विद्यालय के पूर्व प्राचार्य रविंद्र नाथ पांडेय की सुपुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और स्थानीय समुदाय में खुशी की लहर है।
विद्यालय और क्षेत्र में हर्ष का माहौल
इस सफलता को लेकर विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं और क्षेत्रवासियों में हर्ष और गर्व का माहौल है। सभी ने अंकिता को शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें क्षेत्र की प्रेरणा बताया है।