सलेहपुर में जमीन विवाद को लेकर जबरन फसल नष्ट
विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव में एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते ट्रैक्टर से जबरन खेत की फसल नष्ट कर दी। आरोप है कि उसने इस दौरान देशी कट्टा दिखाकर ग्रामीणों को धमकाया।
घटना का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो में आरोपी को ट्रैक्टर चलाते और फसल बर्बाद करते हुए साफ देखा जा सकता है।
रामप्रवेश सिंह गिरफ्तार, कट्टा भी बरामद
पुलिस ने थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी रामप्रवेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है।
गंभीर आपराधिक इतिहास, कई मामलों में है नामजद
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रामप्रवेश सिंह विशंभरपुर और कुचायकोट थाना क्षेत्रों में हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कई गंभीर मामलों में आरोपित रह चुका है।
स्थानीयों ने जताई राहत, अपराधियों पर सख्ती की मांग
इस कार्रवाई को लेकर गांव में राहत और संतोष का माहौल देखा गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर निरंतर निगरानी रखी जाए ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।