जदयू की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की योजनाएं गिनाईं
गोपालगंज के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से जिलास्तरीय प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी रामनाथ रमन और जिला प्रवक्ता वृज किशोर सिंह ने संबोधित किया।
हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा
प्रवक्ता वृज किशोर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना लागू की है। यह ‘सात निश्चय पार्ट-1 और 2’ के तहत बिजली और पानी हर घर व खेत तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम है।
विपक्ष पर बोला तीखा हमला, तेजस्वी पर टिप्पणी
प्रदेश महासचिव रामनाथ रमन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने मुफ्त बिजली का वादा नहीं किया था। उन्होंने सवाल उठाया कि तेजस्वी को अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि उनके शासन में बिहार में बिजली की स्थिति क्या थी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना पर डाला प्रकाश
प्रेस वार्ता में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के जरिए अब पंचायत स्तर पर गरीब बेटियों की शादी सम्मानपूर्वक कराई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेटियों की शिक्षा से लेकर विवाह तक का संपूर्ण ख्याल रखते हैं।
वरिष्ठ जदयू नेताओं की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ शमशेर आलम, युवा प्रदेश महासचिव संजीत कुमार पटेल और वरिष्ठ जदयू नेता ललन मांझी भी उपस्थित रहे। सभी ने सरकार की नीतियों को जनहित में बताया और विपक्ष को जवाब दिया।