राजद ने मांझागढ़ में चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित
रविवार को मांझागढ़ प्रखंड के शेख परसा गांव में राष्ट्रीय जनता दल ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को अभियान की रणनीति व कार्यशैली को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
पूर्व विधायक ने जन-जन तक अभियान पहुंचाने की अपील की
चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रेयाजुल हक उर्फ राजू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और अभियान को पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
तेजस्वी यादव की योजनाओं को बताया बिहार के लिए जरूरी
रेयाजुल हक ने तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए मुद्दों— सिंचाई, दवाई, कार्रवाई, रोज़ी और रोज़गार— को बिहार के विकास के लिए जरूरी बताया और जनता से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
स्थानीय नेताओं ने दिया जनसंपर्क बढ़ाने का मंत्र
चौपाल में जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी, छोटेलाल यादव, योगेंद्र यादव, अनिल यादव और रंजीत यादव ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रिय रहने और मतदाताओं के बीच पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखने का आह्वान किया।
गांव-गांव तक जागरूकता फैलाने की बनी रणनीति
बैठक में तय किया गया कि अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधारने की प्रक्रिया को सरलता से जनता को समझाएंगे, जिससे लोकतांत्रिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।