spot_img
Tuesday, July 22, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजहरेंद्र प्रसाद ने संभाली बैकुंठपुर थाना की कमान, अवैध शराब के खिलाफ...

हरेंद्र प्रसाद ने संभाली बैकुंठपुर थाना की कमान, अवैध शराब के खिलाफ चलाएंगे सख्त अभियान

-

बैकुंठपुर थाना में हरेंद्र प्रसाद ने किया योगदान
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना में नव नियुक्त थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने सोमवार को विधिवत रूप से कार्यभार संभाला। वे पूर्व में सदर अंचल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने पूर्व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को लाइन हाजिर करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है।

नव नियुक्त थानाध्यक्ष ने गिनाईं प्राथमिकताएं
कार्यभार संभालने के बाद थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि वे वरीय अधिकारियों के भरोसे को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध पर नियंत्रण और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।

अवैध चुलाई शराब पर चलेगा विशेष अभियान
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की भट्टियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा। पुलिस टीम के साथ रणनीति बनाकर सभी अवैध अड्डों को ध्वस्त किया जाएगा।

गांवों में बढ़ेगी गश्त, संवेदनशील इलाकों पर नजर
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा और चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर समय रहते काबू पाया जा सके।

बंगराघाट पुल और हाइवे पर होगी सघन जांच
थानाध्यक्ष ने बताया कि मुजफ्फरपुर सीमा से लगे बंगराघाट पुल पर प्रतिदिन वाहनों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही स्टेट हाईवे 90 और एनएच-101 पर गश्ती बढ़ाकर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts