10 अगस्त से एमडीए अभियान की होगी शुरुआत
देवरिया जिले के भलुअनी और भागलपुर ब्लॉक में 10 अगस्त से फाइलेरिया से बचाव हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम (MDA) की शुरुआत की जाएगी। अभियान का उद्देश्य जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाना है।
VHND सत्रों के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक
अभियान से पहले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (VHND) सत्रों के माध्यम से एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर लोगों को फाइलेरिया की जानकारी और दवा के महत्व को लेकर जागरूक कर रहे हैं।
फाइलेरिया के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके बताए गए
जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, जिसका संक्रमण क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। यह बीमारी धीरे-धीरे विकसित होती है और हाथ-पैर, अंडकोष या स्तनों में सूजन जैसी समस्याएं पैदा करती है।
साल में एक बार लगातार पांच साल दवा जरूरी
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बीमारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को साल में एक बार पांच साल तक दवा सेवन करना आवश्यक है। इससे संक्रमण को रोका जा सकता है, खासकर शुरुआती अवस्था में इसका इलाज संभव है।
आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कराएंगी दवा सेवन
अगस्त माह में चलने वाले MDA अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दवा देंगी। अधिकारियों ने अपील की है कि जब आशा दवा दें, तो लोग बिना झिझक उसे वहीं पर निगलें, क्योंकि यही सबसे प्रभावी रोकथाम का तरीका है।