थावे: ब्रजेश बैच क्लासेस स्कूल थावे ने होमगार्ड मैदान में भव्य स्थापना दिवस समारोह मनाया। उद्घाटन में सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी, ट्रैफिक डीएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा, डीएसपी सुबोध कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर राकेश कुमार चौबे और बीबीसी डायरेक्टर ब्रजेश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए छात्रों को निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी गई। नर्सरी से कक्षा नौ तक के छात्रों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। समारोह में प्राचार्य, शिक्षाविद्, अभिभावक एवं छात्र भी शामिल रहे।
थावे स्कूल ने होमगार्ड मैदान में स्थापना दिवस मनाया
