बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनावी रणनीति पर चर्चा

गोपालगंज। शहर के कौशल्या चौक स्थित मैरिज हॉल में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने की रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष स्वतंत्र राम ने की, संचालन महेश राम ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन बसपा नेता सचिन सिंह ने दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर संत गुरु रविदास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा भी की गई।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं बसपा के केंद्रीय प्रभारी इंजीनियर रामजी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, और प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर कुणाल विवेक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सचिन कुमार सिंह को बसपा जिला प्रभारी मनोनीत किया गया।
मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सेक्टर स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब और काशीराम के सपने को साकार करना है, समता मूलक समाज बनाना है, समाज को शिक्षित बनाना है, और सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से काम करने की अपील की।
मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है। हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं। दलित, महादलित, पिछड़े और अतिपिछड़े समुदायों पर अत्याचार बढ़ गए हैं और उनका आरक्षण भी खतरे में है।
कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से ऊर्जा लेकर आगामी चुनाव में पूरी ताकत से मेहनत करें और जिले के सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *