पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में देवरिया पुलिस ने आज सुबह मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य चोरी की गाड़ियों की पहचान, अवैध असलहों और मादक पदार्थों की रोकथाम, तीन सवारी, नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
इस अभियान का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दीपेंद्र नाथ चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में किया गया। सभी थानाध्यक्षों और निरीक्षकों ने टीम बनाकर सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे के बीच पूरे जिले में चेकिंग की।
अभियान के प्रमुख परिणाम:
थाना कोतवाली – 45 लोगों और 25 वाहनों की जांच
थाना रामपुर कारखाना – 42 लोगों और 18 वाहनों की जांच
थाना तरकुलवा – 30 लोगों और 10 वाहनों की जांच
थाना बघौचघाट – 20 लोगों और 8 वाहनों की जांच
थाना महुआडीह – 23 लोगों और 11 वाहनों की जांच
थाना रुद्रपुर – 15 लोगों और 10 वाहनों की जांच
थाना गौरीबाजार – 30 लोगों और 22 वाहनों की जांच
थाना मदनपुर – 21 लोगों और 13 वाहनों की जांच
थाना सलेमपुर – 28 लोगों और 23 वाहनों की जांच
थाना लार – 21 लोगों और 12 वाहनों की जांच
थाना खुखुन्दू – 20 लोगों और 8 वाहनों की जांच
थाना बरियारपुर – 25 लोगों और 17 वाहनों की जांच
थाना भाटपाररानी – 18 लोगों और 10 वाहनों की जांच
थाना भटनी – 20 लोगों और 10 वाहनों की जांच
थाना बनकटा – 33 लोगों और 17 वाहनों की जांच
थाना खामपार – 19 लोगों और 13 वाहनों की जांच
थाना श्रीरामपुर – 25 लोगों और 15 वाहनों की जांच
थाना बरहज – 17 लोगों और 13 वाहनों की जांच
थाना मईल – 20 लोगों और 14 वाहनों की जांच
थाना भलुअनी – 35 लोगों और 25 वाहनों की जांच
थाना सुरौली – 10 लोगों और 12 वाहनों की जांच
अभियान का कुल परिणाम:
कुल 29 स्थानों पर चेकिंग
535 लोगों की जांच
318 वाहनों की जांच
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि इस अभियान से शांति व्यवस्था बनाए रखने, चोरी की गाड़ियों की पहचान और महिला सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे अभियान को नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए।