देवरिया के एडीएम (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह ने आज सुबह नगर पंचायत बैतालपुर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अमिताभ मणि त्रिपाठी कार्यालय में मौजूद थे। निरीक्षण के समय कार्यालय में कुल 9 कर्मचारी कार्यरत पाए गए, लेकिन दो कर्मचारी अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजिका भी अद्यतित नहीं थी। पूछताछ करने पर बताया गया कि अनुपस्थित कर्मचारी टेंडर की कार्यवाही के लिए जिला मुख्यालय गए थे।
एडीएम ने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों की भ्रमण पंजिका कार्यालय में रखी जाए, जिसमें कार्यालय से बाहर जाने का कारण और समय अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई गई। सफाई व्यवस्था के रोस्टर का पालन न होने पर एडीएम ने सख्त निर्देश दिए कि सफाई का काम नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए।
एडीएम ने कार्यालय में स्थित शौचालय का भी निरीक्षण किया। शौचालय की स्थिति तो ठीक थी, लेकिन सफाई का अभाव पाया गया। इसे तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए गए।
कर निर्धारण और वसूली के संबंध में पूछताछ पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बैतालपुर नगर पंचायत नवसृजित है, इसलिए अब तक कर निर्धारण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस पर एडीएम ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम माह चल रहा है, इसलिए विकास योजनाओं के लिए आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि बजट अनुपयोगी न रहे।