बिहार दिवस 2025 के अवसर पर आज दिनांक 24.03.2025 को बीपीएस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं ने नाटक, नृत्य और गानों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौसिया, रिचा, शब्बू, अक्षरा, आरती, शहीमा, लक्षिता, श्री राधा, आशु, दिव्या, रितिका, दिव्या और एनम ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निर्देशक विजय कुमार पटेल और व्यवस्थापिका गुड़िया देवी द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र उपस्थित थे।
बिहार दिवस पर बीपीएस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
