देवरिया: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति फेज-05’ एवं ‘शक्ति दीदी अभियान’ के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर के निर्देशन में जनपद देवरिया के सभी थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस क्रम में थाना श्रीरामपुर की महिला आरक्षी संध्या यादव ने क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को डॉयल-112, हेल्पलाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेंटर-181, स्वास्थ्य सेवा-102 और एम्बुलेंस सेवा-108 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी और उन्हें टेम्पलेट वितरित किए।
इसी तरह थाना सलेमपुर की महिला मुख्य आरक्षी पुष्पा सिंह ने भवानी मंदिर मझौली राज में महिलाओं से संवाद करते हुए इन्हीं हेल्पलाइन नम्बरों की उपयोगिता समझाई और उन्हें जागरूक किया।
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीमों ने सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और टेम्पलेट बाँटे।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल महिला सुरक्षा, बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता और अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।