देवरिया: पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर के निर्देशन में देवरिया पुलिस द्वारा शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक विशेष “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। यह अभियान सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक जिले भर के थानों द्वारा एक साथ चलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थानाध्यक्षों ने टीम बनाकर सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख रास्तों पर चेकिंग अभियान को अंजाम दिया।
अभियान के मुख्य उद्देश्य:
-
चोरी की गाड़ियों की पहचान
-
तीन सवारी पर कार्रवाई
-
मोडिफाइड साइलेंसर व तेज आवाज वाले वाहनों पर चालान
-
नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर कार्रवाई
-
महिलाओं/बालिकाओं से अभद्र व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
-
तेज आवाज में बजते लाउडस्पीकर पर निगरानी
-
अवैध हथियार और नशीले पदार्थों की धरपकड़
थानावार चेकिंग का संक्षिप्त परिणाम:
जनपद के 26 स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें कुल 495 व्यक्तियों और 280 वाहनों की जांच हुई। नियमों का उल्लंघन करने वाले 3 वाहनों का ई-चालान भी किया गया।
यह अभियान नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और सड़क व सामाजिक अनुशासन को बनाए रखने की दिशा में पुलिस की एक प्रभावी पहल रही।