जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के टोला में विशेष विकास शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े। कार्यशाला में बताया गया कि इन शिविरों में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, स्कूल दाखिला, आधार, पेंशन, आवास योजना सहित 22 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
शिविरों की शुरुआत 14 अप्रैल 2025 को एक महादलित टोले से होगी। इसके बाद हर बुधवार और शनिवार को ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों की निगरानी वरीय पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी, जिनमें 22 विभागों के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित सहित कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित रहे।
एससी-एसटी टोलों में विकास शिविरों का आयोजन होगा
