बरौली में तेजस्वी का हमला, गृह मंत्री पर बोला वार

बरौली के छोटा बड़ेया में जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और खासकर देश के गृह मंत्री पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को आंकड़ों की कोई जानकारी नहीं है, वे गोपालगंज आकर जो बोले, वो सब बकवास था। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि दूसरी बार गृह मंत्री बनने के बाद अब उन्हें बिहार की बाढ़ याद आ रही है। इतने दिन कहां थे?
उन्होंने कहा कि वे यहां लोगों के लिए एक नि:शुल्क अस्पताल का उद्घाटन करने आए हैं और इसे जनता को समर्पित कर रहे हैं। मंच से तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि चुनाव सामने हैं, एक, दो, तीन या चार बार भी आएंगे, लेकिन जनता को सजग रहना होगा। किसी के बहकावे में नहीं आना है। उन्होंने दो टूक कहा कि आरजेडी गरीबों और कमजोर तबके की पार्टी है, और हमें इंसानियत में विश्वास है।
तेजस्वी ने बिहार की मौजूदा हालत पर भी चिंता जताई – बोले कि बेरोजगारी, पलायन, और कल-कारखानों की कमी से बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है।
इस जनसभा में विधायक प्रेम शंकर यादव, रियाजुल हक राजू, राजेश कुशवाहा, बच्चा पांडे, सुनील सिंह, और किरण राय समेत राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *