ठनका से बचाव हेतु डीएम की अपील जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 12 अप्रैल तक गोपालगंज जिले में बारिश, आंधी और वज्रपात (ठनका) की संभावना है। ऐसे में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच (भा.प्र.से.) ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जान-माल की सुरक्षा के लिए जिला आपदा प्रबंधन की ओर से बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और दूसरों तक भी जानकारी पहुँचाएं।
बचाव के उपाय इस प्रकार हैं:
1. खुले स्थान से बचें – बारिश या ठनका के समय किसी पक्के मकान में शरण लें। खिड़की, दरवाजे और छत से दूर रहें।
2. धातु से दूरी – लोहे के पुल, ऊँची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
3. वाहन का उपयोग समझदारी से करें – कार में हैं तो वहीं रहें, लेकिन बाइक छोड़ दें क्योंकि पैर ज़मीन से जुड़े होते हैं।
4. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद करें – टीवी, फ्रिज, मोबाइल आदि बंद कर दें। बालकनी या खुले में मोबाइल पर बात न करें।
5. जल स्रोतों से दूरी – तालाब, नहर, जलाशय और स्वीमिंग पूल से दूर रहें।
6. खेत या जंगल में क्या करें – जहाँ हैं, वहीं दोनों पैरों को जोड़कर उकड़ू बैठें, कान बंद कर लें, और पैरों के नीचे सूखी लकड़ी या बोरी रखें।
7. समूह में न खड़े हों – पास-पास खड़े होने की बजाय दूरी बनाकर खड़े रहें। आसपास बिजली या टेलीफोन के तार न हों।
8. सीपीआर की जानकारी रखें – वज्रपात से हृदयाघात हो सकता है, ज़रूरत पड़ने पर सीपीआर दें।
अपील – कृपया इन उपायों को अपनाएँ और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि किसी की जान न जाए। यह प्रशासनिक चेतावनी सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *