देवरिया: थाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक अनुदेश गुप्ता के साथ झपटमारी की घटना सामने आई है। अनुदेश गुप्ता से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें टैबलेट, कैश, फिंगरप्रिंट मशीन और चार्जर मौजूद था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
घटना के सफल अनावरण हेतु तीन जांच टीमें गठित की गई हैं, जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।