देवरिया: खुखुंदू क्षेत्र के नरौली संगम हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाजार जा रहे कक्षा 9 के छात्र अफजाल अंसारी (16) को एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार उसका साथी मुजस्सम खान गंभीर रूप से घायल हो गया।
नरौली संग्राम गांव निवासी अफजाल अंसारी, पुत्र बसीर अंसारी, अपने दोस्त मुजस्सम खान, पुत्र मुमताज (निवासी खुखुंदू चौराहा) के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। जैसे ही दोनों देवरिया-सलेमपुर फोरलेन पर नरौली संगम हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अफजाल सड़क पर गिर पड़ा, जबकि कार तेजी से आगे बढ़ गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार का पीछा कर उसे रोक लिया और पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, कार चालक फरार होने में सफल रहा।
घायल अफजाल को मेडिकल कॉलेज, देवरिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मां जयदा खातून और भाई एजाज अंसारी बदहवास हो गए। वहीं, अफजाल के पिता बसीर अंसारी दुबई में रहते हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। एसओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी