गोपालगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद बुधवार को तालाबों और जलाशयों में गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान विभिन्न घाटों पर पुलिस बल की व्यापक तैनाती रही। शहर के तूरकान्हा नगर, थावे पोखरा और इंटवा पुल पर प्रतिमा विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा न केवल विद्यालयों में बल्कि टोले-मुहल्लों और कस्बों में भी स्थापित की गई थी। माता की शोभायात्रा में शामिल युवाओं की टोली होली के गीत गाते हुए, अबीर-गुलाल उड़ाते आगे बढ़ी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तालाबों पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
पुलिस प्रशासन ने हर विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। विभिन्न थानाध्यक्षों ने पूजा समितियों को सख़्त हिदायत दी थी कि बुधवार तक हर हाल में प्रतिमा विसर्जन पूरा हो जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।