कुचायकोट प्रखंड के दुबे खरेया बाज़ार स्थित मानव भारती स्कूल में विद्यालय के निर्देशक अंशु कुमार मिश्र एवं आचार्य पंडित रजनीश मिश्रा ने माँ शारदे की पूजा और हवन के माध्यम से बच्चों को संस्कार का पाठ पढ़ाया। कक्षा छठी एवं नौवीं के छात्र-छात्राओं ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई।
तीन दिनों तक चली पूजा-अर्चना के दौरान किसी ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई तो किसी ने पुलिस अधिकारी या सिविल सर्विस में जाने की कामना की। माँ सरस्वती का आशीर्वाद पाने के बाद अंत में विद्यालय परिसर में ही नम आँखों से प्रतिमा को विदाई दी गई। शिक्षक अंकित उपाध्याय, गोल्डी, नंदनी, चांदनी, रिंकी श्रीवास्तव और किरण देवी ने पूजा की व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।
विदाई के दौरान विद्यालय के खेल मंत्री, विदेश मंत्री समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने मिलकर माँ की प्रतिमा को विसर्जित किया।