थावे प्रखंड में विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमाओं का तालाबों और जलाशयों में गाजे-बाजे के साथ बुधवार को विसर्जन कर दिया गया। विसर्जन के दौरान थावे पोखरा और इंटवा पुल पर पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा।
नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विद्यालयों और मुहल्लों में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमाओं को अबीर-गुलाल उड़ाते हुए युवाओं की टोलियां तालाब तक लेकर गईं। थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया था कि निर्धारित तिथि पर ही विसर्जन पूरा करें, अन्यथा क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।