एसपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान, शराब के साथ वाहन और आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज जिले में शराबबंदी कानून के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। इस दौरान 1138 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई, साथ ही 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और चार वाहन (बोलेरो, स्कॉर्पियो व 2 बाइक) भी जब्त किए गए हैं।
फुलवरिया में बोलेरो और बाइक से पकड़ी गई 720 लीटर देशी शराब, दो गिरफ्तार
फुलवरिया थाना के कोयलादेवा पिकेट के पास से पुलिस ने एक बोलेरो, दो मोटरसाइकिल और 80 पेटी (720 लीटर) देशी शराब बरामद की। इस मामले में राहुल राय, पिता अजय राय (निवासी – पडरौना) और अप्पू दुबे, पिता विपिन बिहारी दुबे (निवासी – सेमरौना), दोनों थाना भोरे को मौके से गिरफ्तार किया गया।
जादोपुर में नाबालिग के पास से मिली 161.22 लीटर शराब
जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा से पुलिस ने 161.22 लीटर देशी/विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़कर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया जारी है।
मीरगंज में स्कॉर्पियो में छिपाकर रखा गया था 162 लीटर शराब
मीरगंज थाना अंतर्गत परमान पट्टी से पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन में छिपाकर रखे गए 162 लीटर देशी शराब को जब्त किया है। वाहन मालिक की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।
बैकुंठपुर में झाड़ियों से मिली विदेशी शराब, तीन गिरफ्तार
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी दियर स्थित मठिया के पास झाड़ियों में छुपाकर रखी गई 95.040 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है:
-
रामकुमार यादव, पिता अमीन राय
-
सुपन कुमार उर्फ उपेंद्र, पिता कन्हैया प्रसाद
-
मुन्ना राय, पिता हरेन्द्र राय – सभी निवासी गम्हारी, थाना बैकुंठपुर।
पुलिस की सख्ती से शराब कारोबारियों में हड़कंप
लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से शराब माफियाओं में दहशत है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, शराबबंदी के उल्लंघन पर सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।