अज्ञात युवक के साथ घर से निकली युवती, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी
कटेया थाना क्षेत्र से एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 21 वर्षीय युवती अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ भाग गई है। इस मामले में युवती के पिता ने कटेया थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
8 जुलाई को दोपहर 12:20 बजे घर से बिना बताएं निकली बेटी
पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 8 जुलाई को दोपहर करीब 12:20 बजे उनकी बेटी बिना कुछ बताए घर से चली गई। साथ ही वह अपना आधार कार्ड भी अपने साथ लेकर गई है। परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे हैं लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच में जुटी
युवती के पिता की तहरीर पर कटेया थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित स्थानों और संपर्कों की जांच की जा रही है। युवती की तलाश के लिए तकनीकी और स्थानीय दोनों स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
परिजनों में चिंता, अपील – जल्द मिले बेटी की खबर
घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है और बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहा है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर बेटी की खोजबीन तेज करने की मांग की है।