देवरिया (पिपरा खेमकरण):
रविवार की रात पिपरा खेमकरण गांव में एक वैवाहिक समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करने से रोकने पर कुछ युवकों ने पिता-पुत्र की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटना के बाद बारात में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर मौके से फरार हो गए।
घायलों की पहचान महुई श्रीकांत के रुस्तमपुर मोहल्ला निवासी नेउर चौहान और उनके बेटे धीरज चौहान के रूप में हुई है। दोनों रिश्तेदार दीपचंद चौहान के घर विवाह समारोह में शामिल होने आए थे।
जानकारी के अनुसार, द्वार पूजा के बाद आर्केस्ट्रा शुरू हुआ, तभी कुछ युवक स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे। जब नेउर चौहान ने उन्हें मना किया, तो युवकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर बेटा धीरज पहुंचा, लेकिन हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा।
पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है और जांच जारी है। इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।