खुखुंदू। थाना क्षेत्र में आग ने खूब तांडव मचाया। डंठल जलते हुए आग की लपटें गांवों तक पहुंच गईं। खजुरी करौता के मकेश्वर राम मोहल्ले में आग से एक रिहायशी झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी।
आग की लपटें तेज होने से कटरैन और पक्के मकान में भी फैलती गई। नतीजा कटरैन में रखा रसाई गैस सिलिंडर में आग पकड़ लिया और सिलिंडर ब्लास्ट कर गया। आग की चपेट में आने से घर की वृद्ध महिला झुलस गई। घर में रखा अनाज, कपड़ा, जेवरात सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड टीम ने गांव वालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।