खुखुंदू। क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बेटी का अपने प्रेमी से दो लाख रुपये में सौदा करने की आरोपी मां के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया। शनिवार को उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान होगा।बता दें कि बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके में रहती है। उसका पति विदेश में है। बेटा और बेटी मां क साथ रहते थे। आरोप है कि महिला के प्रेम-प्रसंग में बेटा बाधक बन रहा था तो उसने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था।कई बार किशोरी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। किशोरी की बुआ और उसकी मां मिलकर उसे मार सकती हैं।शुक्रवार को पुलिस बुआ के घर से किशोरी को मेडिकल कराने देवरिया ले गई। मेडिकल के बाद उसे फिर बुआ के घर छोड़ दिया।
इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर का कहना है कि किशोरी का मेडिकल कराया गया है। शनिवार को उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान होगा।