– घर घर जनसुराज का चुनाव चिन्ह बताने को लेकर बनी रणनीति

गोपालगंज ज़िले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के हथुआ गोपागंज बिहार बदलाव यात्रा के बाद जन सुराज अनुमंडल स्तरीय संगठन की समीक्षा सह भोज कार्यक्रम हथुआ में आयोजित हुआ. बैठक हथुआ के छोटकी बगही स्थिति जन सुराज के जन संपर्क कार्यालय परिसर में हुई. जन सुराज के प्रवक्ता संजय स्वदेश ने बताया कि बैठक में अनुमंडल जनसुराज के अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग से मिले पार्टी के चुनाव चिन्ह स्कूल बस्ता की जानकारी घर घर पहुंचने की रणनीति पर मंथन किया. अनुमंडल युवा अध्यक्ष रंजीत कुमार ने प्रशांत किशोर के 3 दिन के गोपालगंज यात्रा में 6 सफल जन सभा के लिये सभी का आभार व्यक्त किया. सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा सफल जनसभा जन सुराज के बढ़ती लोकप्रियता और सगठन की ताकत को दर्शाता है. प्रवक्ता संजय स्वदेश ने कहा कि जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता से हर दल में बेचैनी है. दूसरे दल के अनेक नेता इससे जुड़ने के इक्छुक हैं. वीरेंद्र राय ने बूथ स्तर की कमेटी और मजबूत करने की बात कही.
इस मौके पर जिला संगठन (हथुआ) अध्यक्ष राजू बैठा , जिला संगठन महासचिव वीरेन्द्र राय प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , दुखी राम , डॉ. संजय सुमन , श्री राम भगत, संजय स्वदेश, रवि केशरी , सत्यप्रकाश तिवारी , रुकसाना खातून , रंजीत कुमार , शेषनाथ राय , शक्ति सिंह ,अक्षय लाल माझी शोभा जैसवाल , गुड़िया देवी , जावेद , रजत रौसन समेत अनेक लोग उपस्थित थे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *