पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में देवरिया पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शांति/सुरक्षा/कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अरविन्द कुमार वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण द्वारा टीम बनाकर दिनांक 29.06.2025 समय 11.00 PM से 01.00 AM बजे तक “सघन चेकिंग” अभियान के तहत व्यापक स्तर पर चेकिंग की गयी ।

इस चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करना, दोपहिया पर तीन सवारी की चेकिंग करना, ओवरस्पीडिंग/हूटिंग/स्टंटबाजी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करना, बिना कागजात के वाहनों की जांच करना और संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाना, संदिग्ध/लावारिस वस्तुओं की जांच करना, अंतर्राज्यीय सीमा पर अपराध नियंत्रण सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतर्राज्यीय अपराधियों की आवाजाही पर अंकुश लगाना एवं अवैध असलहा/अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि रहा ।

जनपद में की गयी चेकिंग का थानावार परिणाम निम्नवत् हैः-
थाना कोतवाली द्वारा 02 स्थानों पर 245 व्यक्तियों एवं 115 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना रामपुर कारखाना द्वारा 02 स्थानों पर 75 व्यक्तियों एवं 45 वाहनों को चेक किया गया।
थाना तरकुलवा द्वारा 02 स्थानों पर 78 व्यक्तियों एवं 39 वाहनों को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना बघौचघाट द्वारा 02 स्थानों पर 35 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
थाना महुआडीह द्वारा 02 स्थानों पर 60 व्यक्तियों एवं 35 वाहनों को चेक किया गया ।
थाना रूद्रपुर द्वारा 02 स्थानों पर 51 व्यक्तियों एवं 33 वाहनों को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना गौरीबाजार द्वारा 02 स्थानों पर 55 व्यक्तियों एवं 29 वाहनों को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 08 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना मदनपुर द्वारा 02 स्थानों पर 30 व्यक्तियों एवं 25 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना एकौना द्वारा 02 स्थानों पर 16 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।
थाना सलेमपुर द्वारा 02 स्थानों पर 83 व्यक्तियों एवं 58 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना लार द्वारा 02 स्थानों पर 78 व्यक्तियों एवं 70 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 01 वाहन का ई-चालान किया गया।
थाना खुखुन्दू द्वारा 02 स्थानों पर 115 व्यक्तियों एवं 70 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना बरियारपुर द्वारा 02 स्थानों पर 45 व्यक्तियों एवं 30 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना भाटपाररानी द्वारा 02 स्थानों पर 30 व्यक्तियों एवं 22 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना भटनी द्वारा 02 स्थानों पर 35 व्यक्तियों एवं 18 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बनकटा द्वारा 02 स्थानों पर 50 व्यक्तियों एवं 25 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 02 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना खामपार द्वारा 02 स्थानों पर 45 व्यक्तियों एवं 25 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना श्रीरामपुर द्वारा 02 स्थानों पर 10 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 02 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना बरहज द्वारा 02 स्थानों पर 29 व्यक्तियों एवं 17 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 02 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना मईल द्वारा 02 स्थानों पर 70 व्यक्तियों एवं 40 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 02 वाहनों का ई-चालान किया गया।
थाना भलुअनी द्वारा 03 स्थानों पर 40 व्यक्तियों एवं 30 वाहनों को चेक किया गया।
थाना सुरौली द्वारा 02 स्थानों पर 49 व्यक्तियों एवं 23 वाहनों को चेक किया गया।

इस प्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा उक्त सघन रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान जनपद में कुल 45 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 1324 व्यक्तियों व 785 वाहनों की चेकिंग की गयी और यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 116 वाहनों का ई-चालान भी किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *