आज दिनांक 30 जून 2025 को प्रभारी जिला पदाधिकारी गोपालगंज श्री कुमार निशांत विवेक (भा०प्र०से०) द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान संबंधित बैठक की गयी।
बैठक में निदेशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी गोपालगंज डा शशि प्रकाश राय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में दिनांक 25 जून 2025 से 26 जुलाई 2025 तक चलने वाले विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी ए आर ओ को एन्यूमरेशन फॉर्म के वितरण संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन प्रतिदिन करने का निर्देश दिया गया ।
इसके लिए प्रखंड स्तर पर टीम गठित करने, इसका नियमित अनुश्रवण करने मतदान केंद्रों से बी एल ओ सुपरवाइजर तथा उनकी सहायता हेतु विकास मित्र ,आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, पंचायत सचिव, टोला सेवक, स्काउट विद्यालयों के यूथ यूको क्लब के सदस्यों को वालंटियर के रूप में नामित करते हुए एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन प्रतिदिन करने के साथ-साथ पंजीबद्ध करने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में आईटी मैनेजर गोपालगंज को निर्देश दिया गया कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता हेतु ऑनलाइन आवेदन करने हेतु क्यूआर कोड सभी कार्यालय प्रधान को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि स्थाई रूप से निवासित यहां के पदाधिकारियों ,कर्मियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की सुगमता प्राप्त हो सके।
प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तर पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सामाजिक स्तर पर किसी भी प्रकार के नकारात्मक अफवाह को खंडित करने का भी निर्देश दिया गया । लोगों को यह अवगत कराने का निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को चलाया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए साथ ही मृत एवं शिफ्टेड मतदाता का नाम विलोपित किया जा सके।