मतदान केंद्रों का प्रारूप प्रकाशन, 361 नए मतदान केंद्रों का गठन प्रस्तावित

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में जिले में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत 1200 मतदाताओं के मानक को आधार मानते हुए जिले में 361 नए मतदान केंद्रों के गठन का प्रारूप प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इस संबंध में दिनांक 30 जून 2025 को गोपालगंज समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार निशांत विवेक (भा० प्र० से०) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित नए मतदान केंद्रों की संख्या, उनकी भौगोलिक स्थिति, दूरी, पहुंच की सुविधा, विद्यालय भवन/स्थलों की उपलब्धता, तथा मतदाताओं की संख्या आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

प्रारूप प्रकाशन के पश्चात् आम नागरिकों एवं राजनैतिक दलों से दिनांक 6 जुलाई 2025 तक दावा एवं आपत्ति आमंत्रित की गई है। प्राप्त सभी सुझावों और आपत्तियों का 8 जुलाई 2025 तक निष्पादन कर लिया जाएगा। तत्पश्चात् पुनः एक बैठक आयोजित कर प्रारूप को अंतिम अनुमोदन के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

मतदान केंद्रों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 18 जुलाई 2025 को किया जाएगा, जो आयोग द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत मान्य होगा।

इस बैठक में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की स्थिति और नागरिक सुझावों को गंभीरता से लेकर प्रक्रिया को पारदर्शी और जनहितकारी बनाया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *